राजस्थान के नियंत्रण में आ रहा कोरोना, 400 से कम आए नए संक्रमित

By: Ankur Wed, 06 Jan 2021 12:30:19

राजस्थान के नियंत्रण में आ रहा कोरोना, 400 से कम आए नए संक्रमित

राजस्थान में कोरोना कम हो रहा है। लंबे समय बाद मंगलवार को राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 400 से कम यानी 397 रह गई। पूरे प्रदेश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 3 लाख पार कर गई। इसके चलते राजस्थान में रिकवरी रेट सुधरकर 96.60 पर पहुंच गया। प्रदेश के 33 जिलों में से 4 जिले ऐसे रहे, जहां मंगलवार को एक भी मरीज नहीं मिला है। पूरे राजस्थान में कोरोना से आज 5 मरीजों की मौत हुई है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को राजस्थान में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज जयपुर में मिले हैं। यहां 88 संक्रमित पाए गए हैं। जयपुर के अलावा प्रदेश का कोई भी ऐसा शहर नहीं जहां 50 से ज्यादा कोरोना के मरीज मिले हो। पूरे प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या की बात करें तो अब तक 3 लाख 10 हजार 675 मरीज मिले हैं, जबकि इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 3 लाख 126 पर पहुंच गई है।

टॉप- 10 संक्रमित राज्यों में राजस्थान की स्थिति

देश में 3 लाख से ज्यादा कोरोना मरीजों की संख्या वाले 10 राज्यों में राजस्थान शामिल है। इन 10 राज्यों में रिकवरी रेट देखें तो राजस्थान की स्थिति ज्यादा खास नहीं है। अब भी राजस्थान रिकवरी रेट के मामले में 6वें नंबर पर है। जबकि पहले नंबर पर आंध्र प्रदेश है। जहां रिकवरी रेट 98.86 प्रतिशत है। दूसरे नंबर पर ओडिशा 98.79 प्रतिशत, तीसरे नंबर पर कर्नाटक 97.57 प्रतिशत, चौथे नंबर पर दिल्ली 97.56 प्रतिशत, पांचवें नंबर पर तमिलनाडु 97.54 प्रतिशत, 7वें नंबर पर पश्चिम बंगाल 96.49 प्रतिशत, आठवें नंबर पर उत्तर प्रदेश 96.44 प्रतिशत, नौवें नंबर पर महाराष्ट्र 94.88 प्रतिशत, जबकि 91.46 प्रतिशत रिकवरी रेट के साथ केरल 10वें नंबर पर है।

शहरों में आज मिले मरीज

अजमेर में 20, अलवर में 12, बारां में 10, भीलवाड़ा में 31, जोधपुर में 32, कोटा में 38, नागौर में 26, पाली में 14, राजसमंद में 23 और उदयपुर में 39 नए मरीज मिले हैं। इसके अलावा करौली, दौसा, झुंझुनूं और भरतपुर को छोड़कर शेष शहरों में 10 से भी कम मरीज मिले हैं।

एक्टिव केसों की संख्या 8 हजार से नीचे आई

राजस्थान में एक्टिव मरीजों की संख्या में भी तेजी से गिरावट आई है। ये मंगलवार को 7 हजार 830 पर पहुंच गई। इसमें सबसे कम एक्टिव मरीज भरतपुर जिले में 14 हैं, जबकि जयपुर में सबसे अधिक 1377 मरीज। इसके अलावा करौली, झुंझुनूं, हनुमानगढ़, धौलपुर, दौसा, बीकानेर, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में भी एक्टिव मरीजों की संख्या 100 से कम है।

ये भी पढ़े :

# झुंझुनूं : खाली घर में चोरों ने लगाई सेंध, नमकीन और मिठाई भी खा गए

# अलवर : पुलिस ने किया महिला से मोबाइल छीनकर भागने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार

# बागपत: गोशाला में आग लगने से 13 गोवंश की जलकर मौत, 18 गंभीर रूप से झुलसे

# यूपी: गैंगरेप के बाद अधेड़ महिला के प्राइवेट पार्ट पर रॉड से किया हमला, पसली और पैर भी तोड़े

# MP: पहले पत्नी फिर पति ने की आत्महत्या, वीडियो बनाकर बताई वजह

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com